google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

भाकियू जनशक्ति का दूसरे दिन भी धरना जारी, कार्यकर्ता बैठे भूख हड़ताल पर

बाराबंकी। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति का सफदरगंज क्रय केंद्र पर चल रहे धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए,प्रशासन को भनक लगते ही नायब तहसीलदार धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।मौजूद प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला ने बिंदुवार कार्रवाई कर अवगत कराने को कहा जिसपर नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। और धरना खत्म करने की बात कही,लेकिन जब तक मांगे पूरी ना हो संगठन धरना स्थगित ना करने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया।IMG 20210105 WA0190 देवेंद्र शुक्ला ने कहा प्रशासन की तानाशाह की हदें पार हो चुकी हैं धान क्रय केंद्र पर तैनात एसमाई पवन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तत्काल वहां से हटाने की मांग करते हुए कई बिंदुओं पर नयाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा,मुराद अली व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button