google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकलखनऊ

सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी व भोजपुरी कवि एवं पर्यावरणविद कृष्णानंद राय पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

लखनऊ।शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं साहित्यकार पण्डित बेअदब लखनवी व भोजपुरी कवि एवं पर्यावरणविद कृष्णानंद राय एक लम्बे अरसे से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चला रहे हैं । इसी क्रम में पण्डित बेअदब लखनवी व कृष्णानंद राय द्वारा आज उत्तर प्रदेश पुलिस वायरलेस कालोनी व पीएसी गेट महानगर – रहीमनगर मुख्य मार्ग पर जागरुकता अभियान चलाया । जहाँ भोजपुरी लोकगीतों के लिए लोकप्रिय कवि कृष्णानंद राय ने “वायु प्रदूषण न होने दें, शुद्ध हवा सबको लेने दें,
साईकिल चलाकर स्वस्थ रहें, स्वस्थ औरों को भी रहने दें ।” व अन्य लोकगीतों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं पण्डित बेअदब लखनवी ने हरे वृक्षों को चोरी छुपे काटने के कारोबार में संलिप्त वन माफियाओं के लिए वर्तमान सरकार से धर्म व विद्वेष की राजनीति छोड़ कठोर कार्यवाही, सजा का प्राविधान वाले बिल पारित करने की मांग करते हुए पढ़ा “मैंने जंगल को बचाने की कसम खाई है, IMG 20201205 WA0138
पेड़ पौधों को लगाने की खाई है,
चोरी चोरी जो काटते हैं हरे पेड़ों को,
जेल उन सबको भिजवाने की कसम खाई है ।” इसी के साथ “काटा जो बिरवा हरा, सब जाओगे जेल,
सजा होगी दस साल की, नहीं मिलेगी बेल ।” व अपनी अन्य प्रेरक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
पण्डित बेअदब लखनवी व कृष्णानंद राय द्वारा वायरलेस कम्पाउण्ड में एक अशोक का वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की आधारशिला रक्खी । साथ ही वन्य एवं पर्यावरण मंत्री, उत्तर प्रदेश से पर्यावरण संरक्षण के प्रति गम्भीरता से विचार करने व जागरूकता अभियान चलाने की अपील की ।

advertisement

Related Articles

Back to top button