google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

ब्लाॅक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं टी0एल0एम0 मेला का भव्य आयोजन उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी रामनगर। महादेवा आडीटोरियम में ब्लाॅक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं टी0एल0एम0 मेला का भव्य आयोजन उपशिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि बुनियादी शिक्षा ग्रामीण अभिभावकों का अत्यन्त महत्वपूर्ण अधिकार है हम सबका दायित्व है कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव के इस पुनीत आयोजन में हम संकल्प लें कि हम विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को निर्धारित अधिगम स्तर तक अवश्य पहुँचायेगें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर श्री आर0के0 द्विवेदी ने कार्यक्रम की विस्तृत प्रस्तावना करते हुए आॅपरेशन कायाकल्प के बिन्दुओं पर अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों से वर्ता की।IMG 20210317 WA0104
कार्यक्रम का आरम्भ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गनेशपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जिनमें प्रा0वि0 सिरकौली कुर्मिन के बच्चों की बैण्ड प्रस्तुति तथा शिव ताण्डव की मुुक्तकण्ठ सराहना की गयी। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा, कक्षा कक्ष रूपान्तरण, लिंग संवेदीकरण दीक्षा एवं रीड एलांग एप, मानव संपदा, शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम पर अवाश्यक चर्चा की गयी। प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर अभिभावकों तथा शिक्षकों की उपस्थिति में सम्मानित भी किया गया।IMG 20210317 WA0103
कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा की लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अभिनव प्रयास करने वाले शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक रामनगर प्रतिनिधि श्री देश दीपक मिश्रा, भाजपा कार्यलय प्रभारी सुशील जैन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सी0एच0सी0 रामनगर भुपेन्द्र पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार अवस्थी, एडीओ0आई0एस0बी0 देव नायक सिंह, एआरपी देवेन्द्र सिंह, नवीन कुमार मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्रीमती अर्चना मिश्रा, लोकनाथ तिवारी, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी, डा0 सुभाष मौर्या, लोकेश शुक्ला, देवेश प्रताप, शिवाकान्त दीक्षित, फजल रहमान, आदि शिक्षक तथा अभिभावक, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष/सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक पुष्पेन्द्र कुमार ने किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button