google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

जस्व कार्यो कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई

सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देष दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दे, रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। इसके अलावा हैसियत प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण-पत्र आदि की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा इसके अलावा स्टाम्प कर,भू-राजस्व वसूली,आबकारी,व्यापार कर, परिवहन, वन विभाग, विद्युत, बाट-माप, मण्डी समिति तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आई0जी0आर0एस0 की भी समीक्षा की गयी। IMG 20201009 WA0072
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, डुमरियागंज त्रिभवन,शोहरतगढ़ अनिल कुमार,तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल, इटवा,जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Back to top button