Advertisement
बाराबंकी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को किया मास्क वितरण,

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को किया मास्क वितरण,
मास्क का प्रयोग कर संक्रमण से खुद बचे और दूसरों को भी बचायें-आरती द्विवेदी
डीएलएसए सचिव ने मास्क प्रयोग के लिए किया प्रेरित।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी की सचिव आरती द्विवेदी द्वारा जिला कारागार बाराबंकी के सहयोग से सफेदाबाद स्थित मातृ पित्र सदन, फेयरडील ग्रामोद्योग के वरिष्ठ नागरिकों को मास्क वितरण किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने सभी को सामाजिक दूरी और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति कोरोना से बचाव हेतु उत्तम भोजन एवं शुद्ध जल का सेवन करें, जिससे कि इम्यूनिटी पावर बढ़ सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरती द्विवेदी एवं जेल अधीक्षक हरिबख्श सिंह द्वारा सभी वृद्धजनों को कई बार प्रयोग में आने वाले मास्क वितरित किया गया। मास्क वितरित करने के उपरांत सभी लोगों से निवेदन किया गया कि वे मास्क का प्रयोग नियमित रूप से करें जिससे कोविड-19 के संक्रमण से खुद को और अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर सचिव द्वारा लोगो कों सोशल डिस्टेन्सिंग के विषय में भी जानकारी दी गई। वृद्धजनों से उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में सचिव आरती द्विवेदी के अतिरिक्त जेल अधीक्षक जिला कारागार हरिबख्श सिंह, कार्यालय प्रभारी विपिन सिंह, मातृ-पित्र संस्था के प्रबन्धक कमलेश कुमार, मातृपित्र सदन के कर्मचारीगण, मोहित वर्मा, सुरेन्द्र पटेल, जेल प्रशासन के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे। संस्था में रहने वाले वृद्धजनों ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था प्रबन्धक कमलेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्ति किया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!