Advertisement
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर- ब्यूरोो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक मयाराम वर्मा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी, शोहरतगढ़ धर्मेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तहसीलदार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व मे उप-निरीक्षक महेश सिंह,उप निरीक्षक दयानंद यादव,का0 अभयनंदन द्वारा पुलिस बल के सहयोग से दिनांक 02.09.2020 को किशन वर्मा पुत्र अनिल वर्मा निवासी वार्ड नम्बर 6 कस्बा बढनी थाना ढेबरूआ जनपद-सिद्धार्थ नगर एक अभियुक्त को पश्चिम पोखरा बढ़नी के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह नेपाल राष्ट्र भागने की फ़िराक मे था । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लोहिया नगर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि मे हुयी चोरी से सम्बन्धित आभूषण तथा भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व कस्बा बढ़नी के लोहिया नगर वार्ड में श्री पुष्पेंद्र सक्सेना के मकान में चोरी हो गई थी। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना से संबंधित चोरी गया माल मशरूका सोने के आभूषण बरामद हुये । बरामद हुए आभूषणों की कीमत लगभग एक लाख पचीस हजार आकलित की जा रही है । इस बरामदगी की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुकदमे के वादी पुष्पेंद्र सक्सेना व उनकी पत्नी विधि सक्सेना ने जब अपनी चोरी गई सोने की अंगूठी, सोने का झाला, सोने की कनौती व सोने के टप्स तथा अन्य आभूषणों की शिनाख्त किया और एक बार फिर उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया । अभियुक्त किशन वर्मा अभी कुछ दिन पूर्व न्यायालय से अंतरिम जमानत पर मुक्त होकर आया था यह एक शातिर चोर है । अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर के न्यायालय रवाना किया गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!