Advertisement
बाराबंकी

थाना सतरिख पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद बाराबंकी थाना सतरिख पर वादी ने सूचना दी कि उसकी बहन की शादी हो गयी है और उसके आपत्तिजनक मैसज / पोस्ट सोशल मीडिया के व्हाटसऐप भेजा है एवं मेरी बहन के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर मेरे बहनोई का नाम व फोटो डालकर गन्दे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है । इस सूचना पर थाना सतरिख पर मु 0 अ 0 सं0-46 / 2021 धारा 354 डी / 469 / 120 बी भा 0 द 0 वि 0 व 67 ए / 66 बी आई 0 टी 0 एक्ट पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया में इस तरह से कृत्य करने वालों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना सतरिख पुलिस को लगाया गया । प्रभारी निरीक्षक सतरिख नेतृत्व में आज दिनांक 06.06.2021 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. अजमईन पुत्र ताज मोहम्मद 2. जीशान पुत्र अख्तर हुसैन निवासीगण मो 0 कटरा अलियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आया कि वादी के बहनाई हुसैन शेख दुबई में रहता है । हुसैन शेख अपनी पत्नी से तलाक़ लेने के लिए अपने छोटे भाई जिसान से दूसरे के नाम पर सिम लेने के लिए कहा तो जीशान ने अजमईन के नाम से एक सिम लिया और हुसैन शेख ने अपने मोबाइल में वाटसअप एप डाउनलोड कर लिये गये सिम का मोबाइल नम्बर व ओटीपी अपने जीशान से पूछकर चलाने लगा । इसके बाद हुसैन शेख स्वयं ही अपनी पत्नी के विरूद्ध दूसरे व्यक्ति से सम्बन्ध का होने आरोप लगाकर फ़ोटो और अश्लील मैसेज सोशल मीडिया और अपने साले / वादी के मोबाइल पर भेज दिया और फेसबुक पर भी अपने बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा जिससे उसके ऊपर कोई शक न करे । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण अजमईन पुत्र ताज मोहम्मद निवासी मो 0 कटरा अलियाबाद थाना दरियाबाद बाराबंकी 2. जीशान पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मो 0 कटरा अलियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक सतरिख श्री बृजेश कुमार वर्मा जनपद बाराबंकी । 2. हे 0 का 0 हरफन अली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी । 1 . लस 3. का 0 जीवेश पाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!