साइबर फ्राड करने वाले 25 हजार रूपये का इनामिया सहित 2 वांछित हुए गिरफ्ता
साइबर फ्राड करने वाले 25 हजार रूपये का इनामिया सहित 2 वांछित हुए गिरफ्ता

साइबर फ्राड करने वाले 25 हजार रूपये का इनामिया सहित 2 वांछित हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
बाराबंकी। जनपद में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गठित साइबर सेल एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम को 2 शातिर अपराधी शाहिद अनवर(सरगना) पुत्र अमिरुल हक निवासी चौकटिया थाना मझौलिया जनपद बेतिया, पश्चिमी चम्पारण, बिहार,हाल पता-केदार शरण अपार्टमेंट फ्लैट नं0 203,बांस घाट उत्तरी काली मंदिर बुद्धा कालोनी थाना बुद्धा कालोनी जनपद पटना, बिहार, 2. राजन कुशवाहा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी मंझार थाना पकड़ी दयाल जनपद मोतीहारी, बिहार हाल पता- केदार शरण अपार्टमेंट निकट अपार्टमेंट फ्लैट नं0 203,बांस घाट उत्तरी काली मंदिर बुद्धा कालोनी थाना बुद्धा कालोनी जनपद पटना, बिहार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 20 हजार रूपये नकद, 40 सिम कार्ड, 16 मोबाइल फोन, 27 अदद एटीएम कार्ड, 03 अदद पर्ची एक्सिस बैंक, 02 अदद लेजर बुक, 02 अदद मॉडम, 01 अदद वाई-फाई राउटर व 02 अदद चार्जर बरामद किया गया। जिसमें 6 शातिर साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त शाहिद अनवर की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया ।
अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है, जिसका सरगना शाहिद अनवर है। अभियुक्तगण लोगों को सरकारी योजनाओं आदि का लाभ दिलाने के लिए उन्ही के नाम से फर्जी सिम खरीदकर लोगों का समूह बनाकर उनके विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा देते हैं तथा खाता खुलवाते समय खातों में वही फर्जी एक्टिवेट कराये गये सिम के मोबाइल नम्बर को रजिस्टर्ड कराते हैं । खाताधारकों के बैंक पासबुक व एटीएम अपने पास रखते हैं। अभियुक्तगण एवं अपने साथियों के माध्यम से जनता के लोगों को लॉटरी‚ इनाम‚ दुर्घटना बीमा‚ लोन आदि का प्रलोभन देने की कॉल करके उनके खाते से रूपये इन्हीं एक्टिवेट कराये गये खातों में रूपये ट्रान्जेक्शन कराकर नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से बिना खाताधारक की जानकारी के रूपये निकाल लेते हैं । इस तरह इनके द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर फ्राड किया जाता है। सरगना शाहिद अनवर द्वारा रूपयों को विदेश भेजने के भी साक्ष्य प्राप्त हुए है जिसके बारे में जांच की जा रही है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में साइबर सेल से उ0नि0 रमाकान्त भारतीय प्रभारी साइबर सेल और कोतवाली पुलिस से प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 वेद प्रकाश शर्मा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी का सफल योगदान रहा।