Advertisement
बाराबंकी

इंडियन स्टूडेंट पॅावर द्वारा आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

फतेहपुर बाराबंकी।शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण कारक है जो एक व्यक्ति के साथ-साथ एक देश के विकास मे एक महान भुमिका निभाता है। उक्त विचार युगान्तर विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, बेलहरा- फतेहपुर व न्यू यूनीक पब्लिक स्कूल में इंडियन स्टूडेंट पॅावर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संगठन जिला अध्यक्ष मयंक कनौजिया ने व्यक्त किए ।आज दिनांक 02 सितम्बर 2020 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण स्थानीय छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अंकज वर्मा जी ने कहा कि आज के आधुनिक तकनीकी संसार में शिक्षा काफी अहम है। आजकल के समय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत तरीके सारे तरीके अपनाये जाते हैं। वर्तमान समय में शिक्षा का पूरा तंत्र अब बदल चुका है। हम अब 12वीं कक्षा के बाद दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम (डिस्टेंस एजूकेशन) के माध्यम से भी नौकरी के साथ ही पढ़ाई भी कर सकते हैं। शिक्षा बहुत महंगी नहीं है, कोई भी कम धन होने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है।इंडियन स्टूडेंट पावर के जिला अध्यक्ष मयंक कनौजिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए समान रुप से आवश्यक है, क्योंकि स्वास्थ्य और शिक्षित समाज का निर्माण दोनो द्वारा मिलकर ही किया जाता हैं। यह उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक यंत्र होने के साथ ही देश के विकास और प्रगति में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस तरह, उपयुक्त शिक्षा दोनों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है। वो केवल शिक्षित नेता ही होते हैं, जो एक राष्ट्र का निर्माण करके, इसे सफलता और प्रगति के रास्ते की ओर ले जाते हैं। । कार्यक्रम में प्रशासन के द्वारा दी गई कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आकाष वर्मा व संचालन आशीष आर०के० के द्वारा किया गया । सभी मेधावियों को उनके अभिभावकों के साथ स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाणपत्र आदि देकर सम्मानित किया गया । जिसमें कीर्ति मौर्य, सौरभ कुमार, अर्चना मौर्या, आदित्य सिंह, खुशी जायसवाल, जान्हवी वर्मा, अभिनव वर्मा, आदित्य कुमार सहित कुल 18 बच्चों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित कुमार, अभिमन्यु वर्मा, पारूल पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!