
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
लखनऊ। बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने शुक्रवार देर रात बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी व उनके 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में लिया।
जनपद बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश 34 वर्ष अपनी पत्नी नीलम 32 वर्ष व तीन बच्चे सनी 13 वर्ष गोलू 04 वर्ष वैष्णवी 07 वर्ष, के साथ पिछले कुछ महीनों से बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
उमेश पत्थरों की नेम प्लेट बनाने का कार्य करता था रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को भी खाना खाने के बाद परिवार झोपड़ी में सो रहा था कि अचानक देर रात मौरंग लदे बेकाबू ट्रक ने झोपड़ी को रौंद दिया। इससे झोपड़ी के अंदर मौजूद उमेश, उसकी पत्नी नीलम व दो बच्चे गोलू व सनी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की चीख-पुकार पर मौके पर भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया।
हादसे में जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं उमेश की बेटी वैष्णवी बाल-बाल बच गई। हादसे के दौरान वह भी झोपड़ी के अंदर थी। उमेश के बड़े भाई अमर सिंह ने बताया कि छोटा भाई अपने परिवार सहित बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने सड़क पर झोपड़ी डालकर रहता था।
परिवार मूल रूप से बाराबंकी का है भाई पत्थर पर नेम प्लेट बनाने का कार्य करता था उमेश की पत्नी नीलम 8 महीने की गर्भवती थी हादसे में 4 की मौत हुई है परिवार में केवल एक बच्ची बची।
बीबीडी थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक झोपड़ी में पलट गया चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।