
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। नवजात बच्ची के पैदा होते ही मां आंचल छूट गया। दीन दुनिया से बेखबर नवजात बच्ची की नाजुक हालत की सूचना जब चाइल्ड लाइन को मिली तो चाइल्ड लाइन की टीम महिला अस्पताल पहुंची जिसके बाद बच्ची के उपचार की पूरी जिम्मेदारी चाइल्ड लाइन ने ले ली मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला ने बच्ची को जन्म देते ही प्राण त्याग दिए मृतका महिला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम
सराही की रहने वाली है मृतका गीता देवी के पति वीरेंद्र कुमार गांव में ही मजदूरी का काम करते है। उनकी पारिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।
मृतका गीता देवी की चार अन्य बेटियां है शुक्रवार की सुबह 11 बजे टिकैतनगर सीएचसी में गीता देवी एक बच्ची को जन्म देती हैं, जिसके बाद मां गीता देवी की हालत बिगड़ जाती है ऐसी स्थिति में परिवारी जन ने आनन-फानन
में सीएससी टिकैतनगर के चिकित्सकों की सलाह पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल पहुंचते ही महिला की हालत नाजुक देखते हुए जिला
अस्पताल ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही महिला गीता देवी ने दम तोड़ दिया जिसके बाद जब नवजात शिशु की हालत नाजुक होने लगी तो बच्ची के परिजनों ने चाइल्ड लाइन 1098 से सम्पर्क कर
स्थिति से अवगत कराया चाइल्ड लाइन 1098 की काउंसलर अमृता शर्मा,सदस्य कुमारी वंदना, पंकज राणा ने नवजात बच्चे के परिजन से मिलकर बच्ची के
उपचार की जिम्मेदारी ले ली चाइल्ड लाइन ने जिला अस्पताल बाल विशेषज्ञ से उपचार कराया चिकित्सकों ने बताया कि नवजात बच्ची को दवा, दूध चाइल्ड लाइन द्वारा खरीद कर दी गई।