Advertisement
बाराबंकी

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से कल 16 निर्मित शख व 05 अर्द्ध निर्मित शख, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद

रिपोर्ट:-शमीम 

जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28.03.2024 को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कालिका प्रसाद पुत्र वसन्त लाल बढई निवासी ग्राम कोहना थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी को टीपहार के जंगल से गिरफ्तार कर कब्जे से 10 अदद 12 बोर तमंचा, 06 अदद 315 बोर तमंचा, 05 अदद अर्द्धनिर्मित, 03 अदद जिन्दा व 03 अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, 02 टार्च, 01 अदद साइकिल एवं 500 रुपये नकद बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवा पर मु०अ0सं0-189/2024 धारा 3/5/25 शख अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त कालिका अपने अन्य साथी जय सिंह पुत्र स्व० मनोहर लाल निवासी मोतीराम पुरवा थाना देवा जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर मांग के अनुसार बेचने का कार्य करता है। अभियुक्तगण को जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी आदि अन्य जनपदों मे अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है तो ये लोग किसी सूनसान जगह पर रात्रि में असलहा बनाने का कार्य करते हैं। अभियुक्तगण लोहे की दुकानों से जैसे तवा, मोटी चादर, साइकिल की दुकान से साइकिल की पहिया की तीली, मडगार्ड की तीली, हार्डवेयर की दुकान से स्क्र, पेंच, लोहे की पाइप, लकड़ी तथा मोटर साइकिल पार्ट्स की दकान से स्प्रिंग, पहिये वाली तीली आदि अन्य सामान खरीद कर अवैध शख बनाते है। अभियुक्तगण नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कालिका प्रसाद यहां पर अपने साथी जयसिह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था। अभियुक्तगण खराब असलहों की मरम्मत का भी कार्य करते हैं। असलहा बनाने मे जय सिंह सहयोग करता है। वांछित अभियुक्त जयसिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!