Advertisement
बाराबंकी

उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल बाराबंकी नगर व जिला इकाई के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को सौपा एक ज्ञापन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।आज दिनांक 20.09.2021 को उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल बाराबंकी नगर व जिला इकाई के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को एक ज्ञापन देते हुए मांग की कि श्री मनकामेश्वर मंदिर (निकट आर्य समाज मंदिर) मेन रोड पर हुयी चाँदी के अरघे की बरामदगी एवं चोरो को गिरफ्तार कर उक्त घटना का खुलासा किया जायें।ज्ञापन देने वालो में शैलेन्द्र प्रसाद वर्मा मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर में चढ़ा हुआ अरघा जो लगभग 2 किलो का था जिसे चोरो ने 05/06 सितम्बर 2021 की रात में चुरा ले गये जबकि मेन रोड पर धनोखर से पुलिस चौकी शहर तक पुलिसगस्त रहती है फिर भी चोरो ने उक्त घटना को कैसे अंजाम दिया इस ओर शंका व्यप्त करते हुए कहा कि यदि पुलिस की पेट्रोलिंग दुरूस्त होती तो शायद प्रभु का अरघा बच जाता है जब कि उक्त घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद किसी भी तरह की कार्यवाही न होना हाथ पर हाथ धरे रहना पुलिस की निसक्रियता नही तो क्या है जबकि एकवर्ग विशेष जो पूजा आदि करने जाता है उसमें आक्रोश व्याप्त है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!