
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।
बाराबंकी। थाना दरियाबाद पर दिनांक -22.08.2022 को वादी ननकू पुत्र मतऊ निवासी लालपुर गुमान द्वारा थाना दरियाबाद पर सूचना दी गई कि उनके नाती उम्र 17 वर्ष की हत्या कर गांव के विपक्षी कल्लू , फरीद व आबिद ने शव को घर के पीछे फेंक दिया है । उक्त सूचना पर थाना दरियाबाद पर मुकदमा संख्या -296 / 2022 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया । घटना में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर थाना दरियाबाद पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 25.08.2022 को 04 अभियुक्तों 1- कल्लू पुत्र साबिर 2. फरीद पुत्र जाकिर 3. अनवरी पत्नी कल्लू 4. सादिया पुत्री कल्लू निवासीगण लालपुर गुमान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के निशांदेही पर अभियुक्त कल्लू का शर्ट ( जिसपर विषैला पदार्थ गिर गया था ) वो विषैला पदार्थ तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया । अभियोग उपरोक्त में धारा 34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त कल्लू की पुत्री से मृतक का प्रेम प्रसंग से चल रहा था जिसकी जानकारी अभियुक्त कल्लू को गयी और इसी बात को लेकर अभियुक्त कल्लू ने अपने भाई फरीद के साथ मिलकर एक योजना बनायी । दिनांक 21.08.2022 की रात्रि में योजना के मुताबिक मृतक को कॉल करके घर पर बुलाया और मृतक को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला तथा उसके शव को घर के पीछे लगे कटीले तार से सटाकर बैठा दिया गया।
बरामदगी :-
अभियुक्त कल्लू का शर्ट ( जिसपर विषैला पदार्थ गिर गया था ) वो विषैला पदार्थ व घटना में प्रयुक्त एक अदद टूटा हुआ मोबाइल फोन।
पुलिस टीम :-
1. थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
2. उप निरीक्षक सुरेशचन्द मिश्रा थाना दरियाबाद बाराबंकी।
3 .हेड कांस्टेबल अब्दुल हमीद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
4. कांस्टेबल गौरव शुक्ला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी।
5. कांस्टेबल ध्रुव कुमार थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
6. कांस्टेबल राहुल परिहार थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
7. महिला कांस्टेबल पूजा राजपूत थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।