Advertisement
बाराबंकी

नियम विरुद्ध बने मुर्गी फार्म की शिकायत करना पड़ा महंगा

मनमाने ढंग से बने मुर्गी फार्म की शिकायत करने से खुन्नस खाए विपक्षियों ने की मारपीट

मारपीट में कई घायल जिला अस्पताल रेफर,शिकायत

बाराबंकी।जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में आबादी किनारे खुले मुर्गी फार्म की शिकायत करना महंगा पड़ गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार निस्का पुर गांव निवासी अनुराग सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में आबादी किनारे बने मुर्गी फार्म के चलते संक्रामक रोग बढ़ने की आशंका थी,जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा की गई थी,जिससे विपक्षी खुन्नस खाएं हुए थे,सोमवार की सुबह गांव के ही अभिषेक पुत्र श्रीनाथ व श्रीनाथ पुत्र शिव बख्श व अमर नाथ पुत्र शिव बख्श व अरविंद पुत्र शिव बख्श व संदीप पुत्र शिव प्रताप व साहब शरण पुत्र शिव प्रताप आदि एक राय होकर आए मारपीट करने लगे।पीड़ित अनुराग ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला किया गया।जिसमे सीताराम, अंकित,राधेश्याम,सविता, अनुराग सहित कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिनको इलाज हेतु सीएचसी बनीकोडर लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष ने भी स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!