ज्वैलर्स को लूटने की नियत से निकले बदमाशों को दौराने मुठभेड़ 02 व्यक्ति समेत कुल 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।

रिपोर्ट:-शमीम
जनपद अयोध्या की पुलिस द्वारा काजीपुर गाडर निर्माणाधीन बाईपास पकरेला थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पर चेकिंग की जा रही थी कि दौराने चेंकिग 02 बदमाशों को शक होने पर रोका गया जिनके द्वारा पुलिस को जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। आत्म रक्षार्थ पुलिस द्वारा फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल अयोध्या में चल रहा है। पुलिस द्वारा हिकमत अमली व सिखलाये हुए तरीके से अपना बचाव करते हुए घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पुलिस मुठभेड़ में 02 नफर अभियुक्त 1. बाबूराम चौहान 2. धीरेन्द्र वर्मा उर्फ गब्बर को समय करीब 20.40 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 0.315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस-0.315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस -0.315 बोर, 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर की बरामद हुई। अभियुक्त बाबूराम चौहान को मठभेड के दौरान गोली लगने से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पकड़े गये बदमाशों की सूचना पर एक अभियुक्त विवेक वर्मा ग्राम चिरकिटहा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस -0.32 बोर, 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल आई स्मार्ट बरामद हुई। पकड़े गये अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कस्बा गोसाईगंज में नैना ज्वैलर्स के यहां डकैती डालने जा रहे थे जिनका एक अन्य साथी अंकित पुलिस को देखते ही पहले ही मोटरसाईकिल से उतरकर भाग गया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कस्बे में लूट की बड़ी घटना होने से बचा ली गयी। उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/2024 धारा 109(1),313,317 (1) बीएनएस व 3/5/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।