
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
मौदहा हमीरपुर। सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत श्रम विभाग हमीरपुर द्वारा कस्बे के एक विद्यालय में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण करने के साथ ही लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कस्बे के पूर्वी तरौस बांकी तलैया स्थित भीमराव अम्बेडकर विद्यालय में श्रम विभाग हमीरपुर द्वारा एक शिविर आयोजित कर भूमिहीन श्रमिकों,दिहाडी मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हे सरकारी योजनाओ की जानकारी दी इस दौरान 152 श्रमिको ने अपना पंजीकरण कराया। श्रम विभाग हमीरपुर से आये कर्मचारी मोहम्मद उबैद और सूरजभान ने बताया कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक मजदूरों का पंजीकरण कर उन्हे सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हे योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।इसके लिए आज जितने भी लोगों का पंजीकरण हुआ है । उन्हे किसी भी जनसेवा केंद्र में जाकर चालीस रुपये का चालान जमाकर अपना पंजीक रण कराना होगा।उसके बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। इसी के साथ ही श्रम विभाग के कर्मचारियों ने श्रमिको को उ.प्र.भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उप्र. द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के हितार्थ मातृत्व एंव शिशु कल्याण योजना,मृत्यु एंव विकलागता सहायता योजना,संत रविदास शिक्षा सहायता योजना मेधावी छात्र पुरस्कार योजना चिकित्सा सुविधा योजना,पुत्री विवाह सहायता योजना एंव अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।तथा श्रम योगी जनधन पेंशन योजना की भी विस्तार से जानकारी दी।जिसमे श्रम विभाग के कम र्चा री मोहम्मद उबैद,सूरज भान,एक्सन एड के समन्वयक अशोक कुमार, आशा राम अहिरवार,मोहम्मद शहजादा चिश्ती गांधी,दुर्गा देवी अनुरागी,डा.शाहिद अली मोहम्मद जाकिर ,शफकत
उल्ला राजू आदि मौजूद रहे।