Advertisement
अब तकअभी तकमध्य प्रदेश

एक युवती को एक लाख बीस हजार रुपये से भरा मिला बैग मानवता की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा बैग पुलिस को सौंपा

मध्य प्रदेश के बैतूल में ईमानदारी की ऐसी मिसाल देखने को मिली जहां एक युवती को एक लाख बीस हजार रुपये से भरा बैग मिला जिसे युवती ने पुलिस को सौंप दिया पुलिस ने भी जिस किसान के रुपये थे, उसे वापस कर दिए आपने ईमानदारी की सिर्फ मिसालें सुनी और देखी होगी लेकिन युवती रीता की ईमानदारी में बेमिसाल हो गई हर बार लक्ष्मी रीता का दरवाजा खटखटाती है लेकिन रीता हमेशा उसे लौटा देती है ताज़ा मामला किसान का रुपये से भरा बैग पुलिस को लौटाने का है बिरुल बाजार निवासी किसान राजा रमेश साहू अपनी गोभी की फसल भोपाल बेचकर लौट रहा था उसका यह बैग, वैष्णवी बस में छूट गया था बस में आगे का सफर कर रही पोहर निवासी रीता को यह बैग मिला जिसे देखने पर उसमें एक लाख बाइस हजार रुपये रखे मिले रीता ने अपनी ईमानदारी का
परिचय देते हुये बैग साईंखेड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया बस वालों की मदद से किसान राजा साहू को पुलिस ने यह रुपये से भरा बैग सौंप दिया साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे का कहना है कि रीता का रुपये लौटाना पहली बार नहीं है रीता के पिता के खाते में गलती से 42 हजार रुपये आ गये थे जिसे वह वास्तविक व्यक्ति को लौटाकर इ र्मानदारी की मिसाल कायम कर चुकी है थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी जानकारी अपने वरिष्ट अधिकारियों को देते हुए युवती रीता पवार को सम्मानित भी किया

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!