Advertisement
बाराबंकी

जागो-री-जागो द्वारा निःशुल्क संचालित केंद्र से जुड़कर विद्यार्जन कर रही छात्राओं द्वारा संस्थापक चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में दीपोत्सव का किया जा रहा है आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। विगत कई वर्षों से दीपावली के एक दिन पूर्व श्री नाग देवता मंदिर मंजीठा के निकट स्थित पौराणिक पुरनिया तालाब की सीढ़ियों की सफाई कर, जागो-री-जागो द्वारा निःशुल्क संचालित केंद्र से जुड़कर विद्यार्जन कर रही छात्राओं द्वारा संस्थापक चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी बेटियों द्वारा तैयार किये गए मोम भरे 551 दीप जलाकर लोगों में शांति और खुशहाली हेतु तथा बेटियों में शिक्षा को बढ़ावा देने की मन में सद्भावना जागृति हेतु प्रार्थना की जाएगी। दीप बनाने व आयोजन में मानसी,पारुल, संध्या,आँचल,महिमा आदि बेटियो का विशेष योगदान रहा है। यह अपनी पढ़ाई के साथ साथ जीवन के जरूरी हुनर भी सीख रही हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!