Advertisement
अब तकअभी तकवारणसी

एमएलसी चुनाव में पहडि़या स्थित मतगणना स्थल पर आठ बजे से डटी मतगणना टीम

वाराणसी। एमएलसी चुनाव में पहडि़या स्थित मतगणना स्थल पर आठ बजे से डटी मतगणना टीम सुबह आठ बजे से बूथवार मतपेटियों से निकले मतों की बंडलिंग कर रही है। सुबह आठ बजे आर ओ और प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खुलवाकर मतपेटियां बाहर निकाली गईं। इसके बाद मतपत्रों की बंडलिंग का काम शुरू हुआ। बंडलिंग के बाद शिक्षक एमएलसी के लिए 14 और स्नातक एमएलसी के लिए 14 टेबल पर गणना होगी। वाराणसी खंड के आठों जिले वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर व सोनभद्र से आए बैलेट बाक्स से निकले मतपत्रों की बंडलिंग का कार्य चल रहा है। शिक्षक एमएलसी की गणना शुरू हो गई है। आर ओ और वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि देर शाम तक शिक्षक एमएलसी का परिणाम आ जायेगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!