
पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें हटानें व पत्रकार सुरक्षा कानून बनानें की मांग किया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत के प्रदेश सचिव अनिल कनौजिया के नेतृत्व में पत्रकारों की समस्याओ को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेज करके उन्होंने त्वरित निराकरण कराए जाने की मांग किया है।
दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न पुलिस प्रशासन के द्वारा दिन प्रतिदिन अपनी चरम सीमा पर बढ़ता जा रहा है पत्रकारों पर फर्जी तरीके से पुलिस प्रशासन के द्वारा दर्ज किए जा रहे मुकदमों से पत्रकार समाज काफी आहत हो चुका है।
उन्होंने कहा कि बाराबंकी में रेहान मुस्तफा, रिजवान मुस्तफा, कामरान अल्वी, ध्रुव कुमार गोस्वामी, कोतवाली नगर अनिल कनौजिया कोतवाली बदोसरांय विपिन शर्मा व गुलशन कुमार थाना मसौली प्रेम नारायण वर्मा थाना सफदरगंज पुष्पेंद्र सिंह थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी में दर्ज किए गए सभी पत्रकारों के मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं साथ ही साथ पत्रकार सुरक्षा कानून बना करके पत्रकारों को मानदेय दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी बसों में निशुल्क आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाए ।
पत्रकारों के उत्पीड़न को ले करके यह संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा जिसके संबंध में तहसील सिरौलीगौसपुर के समस्त पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर के समस्याओं का त्वरित निराकरण कराए जाने की मांग किया है ।
इस अवसर पर अंकित गुप्ता जय शंकर पांडे श्याम मनोरथ उर्फ रामू सचिन गुप्ता सोनू कुमार सूर्यभान सिंह लक्ष्मण सिंह बब्लू आदि मौजूद रहे।