google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी इकाई के पुनर्गठित कार्यकारणी का हुआ सम्मान समारोह

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन बाराबंकी इकाई के पुनर्गठित कार्यकारणी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी ने हिन्दी आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पं0 राजनाथ शर्मा को जब पं0 श्री नरायन चतुर्वेदी साहित्य सम्मान से सम्मानित किया तो पुलिस अधीक्षक भावुक हो उठे। उन्होने कहा कि आज मैं पत्रकारों के बीच अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूं क्योंकि जिनके नाम से यह सम्मान पत्रकारों को देने का मौका मिला है वह हमारे पितामह हैं, जिन्होंने 25 वर्षों तक सरस्वती पत्रिका का सम्पादन किया और पद्यम भूषण प्रप्त साहित्यकार थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता के सामने पहले भी चुनौतियां थी और आज भी है आज के डिजिटल युग में स्वच्छ पत्रकारिता एक चुनौती हो गई है हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन के नवगठित कार्यकरािणी सदस्योंIMG 20200920 WA0100
को सम्मानित करते हुए कहा कि हिन्दी की छवि ही नहीं स्वच्छ और सकारात्मक पत्रकारिता को आगे बढ़ाना होगा पत्रकारों को उनके दायित्वों का बोध कराना
और जनसरोकार की पत्रकारिता के लिए तैयार करने की भूमिका हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन की होनी चाहिए।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे गांधी वादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता केवल आर्थिक लाभ के लिए नहीं बल्कि यह मान सम्मान से जुड़ा पेशा है जिस पत्रकार ने मान सम्मान पाने का मिशन बनाकर पत्रकारिता की
है, आज उनके नाम से पत्रकारों को सम्मानित किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार केशव पाण्डेय ने नवगठित कार्यकारिणी
सदस्यों और अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा क हिन्दी पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए कृतसंकल्पित है संगठन पत्रकारों को जनसरोकार की पत्रकारिता के लिए समय-समय प्रशिक्षित करने का कार्य भी करेगा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने अपने चिर-परिचित शैली में सभी पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए कठिन दौर चल रहा है जहां सोशल मीडिया में सही और गलत खबरों की पहचान करना एक चुनौती बन गयी है वहीं हमारे संगठन के पत्रकार जनसरोकार की पत्रकारिता को प्रमुखता देने का कार्य कर रहे हैं।IMG 20200920 WA0101सम्मान समारोह में नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा मनोनयन पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वरिष्ठ पत्रकार व चाइल्ड लाइन के निदेशक रत्नेश कुमार के संचालन किया और इस मौके पर प्रदेश एसोसिएशन के महामंत्री संतोष तिवारी, संगठन मंत्री रत्नेश कुमार, लखनऊ मण्डल महामंत्री संजीव त्रिपाठी, अयोध्या मण्डल के अध्यक्ष अशोक तिवारी सहित जनपद के कार्यकारिणी पदाधिकारियो जिलाध्यक्ष
पाटेश्वरी प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसिफ हुसैन, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, संगठन मंत्री सरदार राजा सिंह, सचिव मनीष सिंह व लवकुश शरण आनन्द, कोषाध्यक्ष दिनेश निषाद, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री अजमी रिजवी,IMG 20200920 WA0099
संयुक्त मंत्री प्रदीप बाजपेयी, वरुण सिंह चैहान, अदीब किदवाई व मीडिया प्रभारी मो. आदिल, अनिल यादव एवं पंकज राणा को पुलिस अधीक्षक द्वारा
मनोनयन पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सांरग एवं ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के कार्यकर्ता सदानन्द वर्मा द्वारा सभी लोगों को तुलसी के पौध भेंट किये गये।

advertisement

Related Articles

Back to top button