Advertisement
बाराबंकी

निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन/जनपद नोडल अधिकारी डॉ सारिका मोहन ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी 01.11.2021
निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन/जनपद नोडल अधिकारी डॉ सारिका मोहन ने जनपद बाराबंकी के कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रही विभागवार विभिन्न प्रकार की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई तथा उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जनसामान्य में पहुॅचे, इसके लिए समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने के तत्पर रहना चाहिए।
डा0सारिका मोहन ने आरोग्य मित्र, कुपोषित बच्चों की संख्या, राशन कार्ड, गन्ना मूल्य, सामुदायिक शौचालय, बीज की उपलब्धता, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, विद्युत बकाया(सरकारी विभागों के), झटपट विद्युत योजना, ट्रांसफार्मर बदलने, स्वरोजगार योजना, बाढ़ की स्थिति, विभिन्न योजनाओं से आच्छादित व्यक्तियों की संख्या की समीक्षा की गई, जिसमें विभागीय अधिकारियों से चल रही प्रगति के बारे में पूछताछ की गई, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी सेे आपरेशन कायाकल्प पर किये गये कार्यो में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने सरकारी विभागों के विद्युत बकाया की समीक्षा की। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि झटपट पोर्टल के अन्तर्गत तत्काल विद्युत कनेक्शन लिया जा सकता है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ का कटान से प्रभावित मजरांे का समय-समय पर अवलोकन करते हुए समस्यायों का निराकरण करते रहे।
नोडल अधिकारी ने महिला उत्पीड़न मामलों का समय से निस्तारण तथा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर दिलाने तथा निर्माण कार्यो को निर्धारित समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!