बाराबंकी
सत्य प्रेमी नगर में सपा की नहीं बची जमानत।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। 14 मई 2023,निकाय चुनाव में हार जीत का फैसला आते ही अब किसको कितना वोट मिला की गणित लगाई जा रही है। नगर पालिका परिषद के वाडर् 23 सत्य प्रेमी नगर में निवतर्मान सभासद देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू की पत्नी मुक्ता सिंह टंडन ने भारी मतों से जीत दर्ज की। इस वाडर में कुल 935 मत पड़े जिसमें मुक्ता सिंह टंडन को 815 मत मिले वहीं सपा की पूर्णिमा यादव को मात्र 89 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा 89. 40•\• मत पाकर मुक्ता सिंह का पूरे जनपद में मत प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा।