google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

विकास भवन में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम,राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम व गौवंश (गाय) वितरण समारोह का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । आज दिनांक 30.09.2020 को विकास भवन बाराबंकी में पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम,राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम व गौवंश (गाय) वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा पशुओं में खुरपका- मुहंपका और ब्रुसेलोसिस रोग के नियन्त्रण तथा उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुओं की सेहत में सुधार कर किसानो को अधिक से अधिक लाभ पहुचाना है। IMG 20200930 WA0068कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान करने हेतु प्रत्येक गाँव के लिए एक ए०आई० टेक्नीशियन के रूप में पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट्स को चयनित किया गया है इस योजना में स्वदेशी नस्ल के उच्च गुणवत्ता के गौवंशी एवं महिषवंशी सांडो के वीर्य का उपयोग किया जा रहा है इससे दुधारू पशुओं के स्वदेशी नस्लों का विकास और संरक्षण होगा तथा पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी । इसके उपरांत सांसद जी द्वारा गौवंश (गाय) का वितरण किया गया और पशुओं में रोगों के निदान हेतु नि : शुक्ल टीकाकरण के लिए वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ मारकण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मेघा रूपम, शुभम व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

advertisement

Related Articles

Back to top button