Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

हाथरस जनपद में दलित बालिका के साथ दुराचार के पश्चात दरिंदगी करते हुए हत्या के विरोध मे शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में शिवसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एस पी सिंह विश्वकर्मा को देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग की

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी/शिवसैनिको ने आज प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर विगत दिनों हाथरस जनपद में दलित बालिका के साथ दुराचार के पश्चात दरिंदगी करते हुए हत्या के विरोध मे शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में शिवसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एस पी सिंह विश्वकर्मा को देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग की
इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पंगु हो चुकी है कुख्यात अपराधी व दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं और सरकार रिटायर बदमाशो माफियाओ की संपत्ति ध्वस्त व जब्त करने तक ही सीमित हो गयी हाथरस जनपद में दलित बाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ दरिंदगी व उसकी नृशंस हत्या इसका प्रमाण है अपराधियों में कानून व पुलिस का भय नही रह गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था सिर्फ कागजों एवं प्रेस कांफ्रेंस तक सीमित रह गयी हैं पुलिस राजनैतिक विद्वेष की भावना से कार्य कर रही है सरकार के खिलाफ बोलने पर मुकदमे लिखे जा रहे है सरकार विफल है मुख्यमंत्री का इस्तीफा दे देना चाहिये क्योकि मुख्यमंत्री प्रदेश को संभाल नही पा रहे है
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक ,प्रवीन वर्मा, विद्यार्थी सेना रामनगर प्रमुख शोभित शुक्ला,, श्यामू बाल्मीकि,सूरज बाल्मीकि,मुकुल बाल्मीकि, अरुण बाल्मीकि,मनीष बाल्मीकि,संदीप बाल्मीकि,सनी बाल्मीकि,चद्र भूषण पाठक,भानु प्रताप शर्माआदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!