Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

अधिवक्ताओं ने हाथरस की बेटी के साथ हुई हैवानियत के बाद मौत को लेकर जोरदार किया प्रदर्शन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 30सितम्बर । समाजवादी अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष शांति ओम के नेतृत्व में बुद्धवार को अधिवक्ताओं ने हाथरस की बेटी के साथ हुई हैवानियत के बाद मौत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला फूंकने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन की मुश्तैदी के चलते सफल न सके । धरना प्रदर्शन का संचालन कर रहे समाजवादी अधिवक्ता जिलाध्यक्ष शांति ओम ने कहा कि प्रदेश सरकार के सर्वोसर्वा र्निमोही हो गये हैं। अगर शासन व प्रशासन मुस्तैद रहता तो अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द न होते न ही इस तरह का कृत्य करने की हिम्मत होती। आज अपराधकर्ताओं के हौसलों से ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है। इसके उपरान्त अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिवक्ता सभा उक्त प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। समाजवादी अधिवक्ता ्रसभा के प्रवक्ता प्रणय बाजपेयी ने कहा  ने कहा कि प्रदेश व देश की सत्ता में बैठे मुखिया र्निवंशी हैं जो नारा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का देते है लेकिन अपना दायित्व का निर्वहन सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं। इस धरने में मो0 आसिफ एडवोकेट/सभासद, सुनील यादव एडवोकेट/पूर्व महामंत्री जनेस्मा, मो0 सबा, रिंकू यादव, उदल सिंह, हुंमायू नईम खान, राहुल सिंह, पंकज कुमार, मो0 इरशाद, सुनील यादव, अनिल यादव, रवि वर्मा, दीपक यादव राहुल दूबे आदि अधिवक्तागण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!