Advertisement
बाराबंकी

रफी अहमद किदवई जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड का कार्य ठप , जिम्मेदार मौन

संवाददाता मान बहादुर सिंह
बाराबंकी
केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है ,सूबे के स्वास्थ्य मंत्री/उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पदभार ग्रहण करने के उपरांत लगातार स्वास्थ्य महकमे मे सुधार की कमान अपने हाथों में स्वयं संभाल रखी है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के बाराबंकी जनपद में जिला चिकित्सालय का हाल सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

बाराबंकी जनपद में जिला मुख्यालय पर स्थित रफी अहमद किदवई मेमोरियल चिकित्सालय (पुरुष) में विगत कुछ दिनों से अल्ट्रासाउंड की प्रक्रिया ठप है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीज निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर जाने के लिए मजबूर हैं। जिला मुख्यालय पर चल रहे निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर मरीजों से 500 से ₹600 तक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लिए जा रहे हैं। अस्पताल के कुछ चिकित्सकों से पता करने पर जानकारी मिली कि अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर इन दिनों छुट्टी पर हैं, जिससे अल्ट्रासाउंड का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहकर फोन काट दिया। देखना यह है कि योगी सरकार की मंशानुरूप बाराबंकी जनपद के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हैं या फिर ऐसे ही मरीज जांच व दवाओं के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर होते रहेंगे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!