Advertisement
बाराबंकी

फैला अतिक्रमण दे रहा प्रशासन को चुनौती जिम्मेदार बेखबर

संवाददाता मान बहादुर सिंह
रामसनेहीघाट बाराबंकी । जनपद के तहसील रामसनेहीघाट भिटरिया चौराहे पर थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत एनएच 28 पर रोड की दोनों तरफ अतिक्रमण दिव्यांशु पटेल के जाने के बाद से पूरी तरह से दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ की परियों को अवरुद्ध कर रखा गया है। जिससे आम आम जनमानस को पैदल चलने में काफी दिक्कतें हो रही है। तथा उक्त अतिक्रमण दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसी क्रम में ग्राम सभा महुलारा में नहर के किनारे पंचायत भवन खलिहान बंजर सुरक्षित भूमि गाटा संख्या791/775/773 पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस पर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। लगता है भू माफिया उत्तर प्रदेश शासन पर हावी हो चुके हैं। इसी क्रम में ग्राम चक रामपुर में गाटा संख्या 31 एवं 47 पर भू माफियाओं द्वारा मकान निर्माण कर खलिहान की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत के किसानो को खालिहान लगाने एवं फसल की मढ़ाई करने में काफी दिक्कतें हो रही है। इसी क्रम में ग्राम सभा रुतौली में नवीन परती पर भी अवैध निर्माण शुरू है ।इस बाबत कई बार समाजसेवियों द्वारा आवाज उठाई गई। किंतु उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गयाहै। बल्कि अब भू माफियाओं द्वारा आवाज उठाने वाले लोगों पर अपना दबाव बनाने के लिए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। अब देखना यह है। कि उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के चेयरमैन महोदय इस पर क्या संज्ञान लेते हैं या नहीं-?– यह समय के गर्भ में है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!