भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन नें सरकारी अस्पतालों की ओपीडी अविलम्ब खोलने व जिला अस्पताल के 10 डाक्टरों के फोन नम्बर जारी किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन नें सरकारी अस्पतालों की ओपीडी अविलम्ब खोलने व जिला अस्पताल के 10 डाक्टरों के फोन नम्बर जारी किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार व प्रशासन कोविड़-19 के विस्तार रोकने पर लगे होने के कारण अन्रू प्रमुख बीमारियों का इलाज न होने के कारण असमय काल के पंजे में फंसकर जीवनलीला समाप्त कर रहे है। भाकपा राज्य परिषद सदस्य श्री सुमन नें सरकारी अस्पतालों की ओपीडी अविलम्ब खुलवानें समेत जिला अस्पताल के 10 डाक्टर लोगों के नम्बर जनता को बताये जाये। जिससें जनता अपनी बीमारी के सम्बन्ध में सलाह ले सकें। और जो बीमार दवा खरीदनें की स्थिति में नही है उनके लिये जिला अस्पताल में एक काउन्टर बनाकर दवाओं का निःशुल्क वितरण किये जाने की मांग की है।