Advertisement
बाराबंकी

देशभर में विगत 8 महीनों से किसानों के चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन की गूंज उत्तर प्रदेश में भी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। देशभर में विगत 8 महीनों से किसानों के चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन की गूंज उत्तर प्रदेश में भी है स पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन संगठित रूप से है स मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जिलों से लेकर के ब्लॉक स्तर तक किसानों के राष्ट्रीय आवाहन पर अभी तक किसान अपनी राष्ट्रीय मांगों पर आंदोलनरत हैं स पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन को व्यापक रूप से संगठित करने और उसे राज्यव्यापी स्वरूप देने के लिए प्रदेश के सभी किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कार्यालय कैसरबाग में 14 जुलाई को संपन्न होने जा रही है स इस बैठक में प्रदेश के लगभग 50 से अधिक राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय किसान संगठनों के नेता भाग लेंगे।
यह जानकारी देते किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि बैठक में आगामी दिनों में व्यापक सक्रियता कर किसान आंदोलन को प्रदेश में निरंतर रूप से चलाए जाने के विभिन्न पहलुओं पर विचार होगा स  प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर भी विशेष रूप से चर्चा होगी स मोदी सरकार के द्वारा तीन  तीन कृषि कानूनों , किसानों के सभी उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और खरीद की गारंटी के कानून के साथ-साथ बिजली बिल 2020 की वापसी के लिए संघर्ष की रणनीति बैठक का प्रमुख मुद्दा होगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!