Advertisement
आगरा

चैकिंग अभियान के दौरान थाना शमशाबाद पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की बाइक सहित किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

आगरा में कोविड -19 के बड़ते संक्रमण के बचाव एवं शासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा दिये गये आदेशानुसार तथा क्षेत्र में चोरी / लूट , डकैती , अवैध शराब की तस्करी करने व परिवहन , निर्माण आदि अपराधों की पूर्ण रोकथाम एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी श्री के 0 वेन्कट अशोक के निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शमशाबाद प्रदीप कुमार को टीम गठित कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये । इसी क्रमानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में कोविड -19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने एवं संदिग्ध व्यक्ति वाहन हेतु चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आगरा से शमशाबाद की तरफ आ रहा है । पुलिस टीम द्वारा की गयी

कार्यवाही का विवरण :

उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुँच बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ कर दी गयी । कुछ देर बाद पैशन प्रो मो 0 सा 0 पर आ रहा था , जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर , मो 0 सा 0 पीछे मोड़कर भागने लगा और हड़बड़ाहट में मो 0 सा 0 फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरघोट करते हुए धमैना चौराहा पर गिरफ्तार लिया गया ।
अभियुक्त के कब्ज से 01 मो 0 सा 0 बरामद हुयी । इस सम्बन्ध में थाना शमशाबाद पर मु 0 अ 0 सं 0 137/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

पूछताछ का विवरण :

विज्ञापन

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम दीपक पुत्र नत्थीलाल नि 0 ग्राम मीरपुर धमैना थाना शमशाबाद जनपद आगरा बताया गया । भागने का कारण पूछने पर बताया गया कि मैंने यह मोटरसाइकिल थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नगला सबला से कुछ दिन पहले चोरी की थी । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले थाना डौकी क्षेत्र से चोरी हुयी थी , जिसके सम्बन्ध में थाना डौकी पर मु 0 अ 0 सं 0 124/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

विज्ञापन 2

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण : 01. दीपक

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!