बोलेरो की टक्कर से ई रिक्शा सवार 3 लोग हुए घायल जिला अस्पताल कराए गए भर्ती

रिपोर्ट मोबीन मंसूरी
कन्नौज।सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मियागंज के निकट पेट्रोल पंप के पास बोलेरो कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिस पर सवार 3 लोग घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर सेंटर रिफर कर दिया गया जबकि अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है घटनाक्रम के अनुसार हरदोई जनपद के सुमेरपुर गांव निवासी राम शंकर पुत्र फकीरे लाल जो कि ई रिक्शा चालक है। शनिवार को वह कन्नौज से सब्जी लादकर ई रिक्शा से वापस हरदोई जा रहा था तभी मियागंज स्थित एक पेट्रोल पंप के पास बोलेरो कार ने टक्कर मार दी जिसमें रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए ई रिक्शा पर सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां रामशंकर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।