Advertisement
बाराबंकी

भारतीय अवध प्रेस क्लब ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी राम सनेहीघाट । भारतीय अवध प्रेस क्लब ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम का संबोधित दिया ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट को दिया है
ज्ञात हो बिगत दिनो लखीमपुर खीरी मे किसान अंदोलन मे जान बूझ कर मंत्री के चहेतो द्वारा किसानों एवं पत्रकार के उपर किये गये कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय अवध प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्यमणि पांडेय ने आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसील रामसनेहीघाट के उपजिलाधिकारी विजय द्विवेदी को सौंपा है।दिये गये मागंपत्र मे दोषीयो को सजा दिलाये जाने। तथा पत्रकार के परिजनों को तत्काल सहायता हेतु धनरशि उपलब्ध कराया जाने।और सरकारी नौकरी देने की बात कही गयी है । तथा पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की है । पत्रकारों को सुरक्षा हेतु नि शुल्क लाईसेन्स प्रदान किये जाये । दिये गये ज्ञापन मे मुख्य रूप से सूर्यमणि पांडेय राकेश कशौधन ,मान बहादुर सिह उपजा तहसील अध्यक्ष ,मारूति नंदनमिश्र,राजू ओझा,राघवेंद्र सिहं , भक्ति मान पाडेय , पंकजशुकला आदि पत्रकार मौजूद रहे

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!