Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

आाज़ाद भारत के पहले ‘‘गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लब भाई पटेल’’ जी की पूण्य तिथि भाजपा अल्यसंख्यक मोर्चे के नेता राज़ाकासिम की अगुवाई में तमाम मुस्लिम कार्यकत्र्ताओं ने पटेल तिहारे पर बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया व सिविल लाइन कर्बला में वृक्षारोपण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। आज आाज़ाद भारत के पहले ‘‘गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लब भाई पटेल’’ जी की पूण्य तिथि भाजपा अल्यसंख्यक मोर्चे के नेता राज़ाकासिम की अगुवाई में तमाम मुस्लिम कार्यकत्र्ताओं ने पटेल तिहारे पर बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया व सिविल लाइन कर्बला में वृक्षारोपण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर कासिम ने कहा कि लौहपुरूष के साहस की देन है कि जवाहर लाल नेहरू के लाख विरोध पर देश से राजतन्त्र समाप्त कर लोकतन्त्र की स्थापना करके अखण्ड भारत का स्वरूप दिया। नेहरू की तुस्टीकरण नीति के द्वारा कश्मीर में धारा 370 व 35। लागू कर सरदार बल्लब भाई पटेल के अखण्ड भारत के सपने को पूरा नहीं होने दिया था। मोदी जी ने पाकिस्तान से कश्मीर को आजाद कराकर लौह पुरूष का सपना पूरा किया। पूण्य तिथि मानने वालों में फराज हुसैन विक्की, ताहिर किदवई, जुबेर अहमद खाँ, सैज़ी रिजवी, रिंपी सरदार, आशीष नाग, शिशिर वर्मा, राहुल वर्मा, सफी खाँ, के साथ-साथ भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के वरिष्ठ कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!