Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

बड्डूपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी:- पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देशानुसार बड्डूपुर पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है एक अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल सर्वेक्षण में गठित टीम द्वारा आज रविवार को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शातिर अभियुक्त आजाद पुत्र सफ्फू निवासी डफ्फरपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को बैकुंठापुर कुटी के पास ग्राम मल्लपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड्डूपुर में धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है यह एक शातिर अपराधी है जिसके द्वारा जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में चोरी व लूट की घटनाएं कारित की गई है इसके द्वारा स्वयं तथा अपने साथियों के प्रयोग हेतु अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है तथा लूट व चोरी की घटना के दौरान शस्त्र का प्रयोग भी करता है अभियुक्त के पास से 5 अदद 12 बोर अवैध तमंचा, 3 अदद कारतूस 12 बोर,1 अदद तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित,4 अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण,8 अदद नाल तमंचे की बटनुमा, 6 अदद कटी हुई लोहे की चादर,8 अदद स्प्रिंग,9 चाप, 3 अदद नाल,बाड़ी को जोड़ने वाली लोहे की पत्ती,6 अदद फायरिंग पिन,5 अदद लोहे का गोल नुमा टिक्का,38 अदद लौहे के रिपिट,31 अदद पेच दर स्क्रू,एक पेंच,3 अदद सुम्मी,3 अदद बोल्ट,1 अदद छेनी,1 अदद लोहे की रेती,1 अदद सड़सी,2 अदद हथौड़ी, आरी,1 अदद प्लेन लोहे की चादर,1 अदद मुड़ी हुई चादर,1अदद लोहे की नेसुहाँ,1 अदद लोहे का पंखा,1 अदद लोहे की जाली,2 अदद इमरजेंसी लाइट, गिरफ्तारी में पुलिस टीम थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल सुशील कुमार,कांस्टेबल रमेश पटेल,आरव सिंह,सौरभ यादव,राहुल कुमार शामिल रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!