Advertisement
अब तकअभी तकलखनऊ

पत्रकारों , साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों ने पूर्व राज्यपाल डॉ माता प्रसाद मित्र जी को श्रद्धांजलि की अर्पित 

लखनऊ ।दिनांक 24 जनवरी 2021आज स्मृति शेष अरूणांचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं बोधिसत्व बाबा साहेब टुडे मासिक पत्रिका व साप्ताहिक समाचार पत्र के संरक्षक महामहिम यशःशेष डाॅ माता प्रसाद मित्र जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए फेयरवे मोन्टेसरी स्कूल, अंबेडकर नगर, ताल कटोरा रोड लखनऊ स्थित बोधिसत्व बाबा साहेब टुडे के प्रेस कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें बाबू जी के चाहने वालों ने उक्त सभा में पहुंच कर अपने चहेते नेता व साहित्यकार बाबू जी को अश्रु पूरित आंखों से श्रद्धांजली अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वालों में अश्विन कुमार जिनकी अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और अतिरिक्त साहित्यकार एवं पत्रकार ज्ञान प्रकाश जख्मी, पण्डित बेअदब लखनवी, भारत सिंह एडवोकेट, डाॅ सर्वेश सिंह वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, सी एल गौतम उपाध्यक्ष अम्बेडकर विकास संस्थान, अमित नायब सम्पादक, हरीश कुमार संघर्ष, रिपोर्टर श्रीनिवास भदाले बौद्ध , जिला संवाददाता रमेश लाल भास्कर, प्रभुनाथ बौद्ध, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार गौतम, उर्मिला बौद्ध सहित अखिल भारतीय अगीत परिषद के संस्थापक अध्यक्ष साहित्य भूषण डाॅ रंगनाथ मिश्र सत्य, मार्तण्ड साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद रावत , अखिल भारतीय अनागत साहित्य आन्दोलन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अजय प्रसून व पण्डित दुर्गा प्रसाद मिश्र साहित्य सभा की अध्यक्षा पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा प्रमुख थे ।
सभी मनीषियों ने बाबूजी के चित्र पर पुष्पांजलि दी व बाबूजी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
सभी की आंखों में बाबू जी का अपार स्नेह आंसुओं के रूप में देखने को मिला । बाबू जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात् सभा विसर्जित कर दी गई । पण्डित बेअदब लखनवी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए अवगत कराया कि आगामी दिनांक 25 जनवरी को उनकी माता जी की पुण्य तिथि पर इरम इण्टर कालेज , सी ब्लॉक, इन्दिरानगर, लखनऊ में समय अपराह्न 12 बजे से आयोजित होने वाले सम्मान समारोह व कविसम्मेलन एवं मुशायरों को बाबू जी के आकस्मिक निधन के कारण अगली तिथि तक स्थगित कर दिया गया है । अगली तिथि निर्धारित होने पर सभी को यथोचित समय पर कार्यक्रम के विषय में सूचित किया जाएगा । सभी पत्रकार बंधुओं जिनका सम्मान होना था से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!