Advertisement
बाराबंकी

जन सूचना अधिकार के तहत पूर्व में हुए कार्यो की मांगी सूचना

बनीकोडर बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिल्हौर में वित्तीय वर्ष 2015 दिसंबर में कराए गए विकास कार्यों के सापेक्ष धन आवंटन व मनरेगा मजदूरी भुगतान समेत नौ बिंदुओं पर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत खण्ड विकास अधिकारी से सूचना मांगा है।
बनीकोडर ब्लाक क्षेत्र के खालेका पुरवा मजरे सिल्हौर गांव निवासी भक्तिमान पांडेय पुत्र जनार्दन प्रसाद पांडेय के द्वारा प्रथम अपीलीय जन सूचना अधिकारी बनीकोडर खण्ड विकास अधिकारी से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सिल्हौर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015 दिंसबर में कराए गए विकास कार्यों का नौ बिन्दुओं पर ब्यौरा मांगा गया है। जिसमे वित्तीय वर्ष 2015 दिसंबर में संपूर्ण कार्य योजना,एजेंडा, कार्रवाई रजिस्टर, 14 वां राज्य वित्त व दशम वित्त आयोग के वर्ष वार आवंटित धन से कराए गए कार्यों के क्रय सामग्री बिल बाउचर का ब्यौरा मांगा है। इसके अलावा पंचायत में सोलर लाइट, आवास,शौचालय लाभार्थियों की सूची के सत्यापन कार्य में लगाए गए लोक सेवक के पदाधिकारी व पदनाम समेत ब्लॉक स्तर से कराई गई नाली, खड़ंजा, आरसीसी इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का ब्यौरा शामिल है। इतना ही नहीं पंचायत में विकास कार्य में धांधली के संशय को देखते हुए मनरेगा कार्यों में मजदूरी भुगतान, मजदूरों की संख्या का चिट्ठा महिला मजदूरों के अनुपात में ब्यौरा मांगा गया है। 9 वें व अंतिम बिंदु में पंचायत में आवंटित धन के सापेक्ष पंचायत में कराए कराए गए विकास कार्यों की स्थान आदि का ब्यौरा शामिल है। इन सूचनाओं से पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की पोल खुल जाएगा। भक्तिमान पांडेय ने बताया है कि हमारे ग्राम पंचायत में ऐसे लोग भी हैं जो इस ग्राम पंचायत के ना होते हुए भी आवास उनको दिया गया है जिसका इस ग्राम पंचायत में पता भी नहीं है और ग्राम पंचायत में अब बहुत से घोटाले उजागर होगे अगर निष्पक्ष जांच हुई तो सरकारी धन का दुरुपयोग जो हुआ उसका खुलासा हो जाएगा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!