Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

फसल नुकसान मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने थाने में दी तहरीर

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी:-बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतुरी कला निवासी किसान शिव प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बाबाकुटी स्थित अपने खेत में उसने गेहूं की बुवाई की थी। गेहूं की फसल हरी भरी हो गई थी। इस दौरान लखनऊ के कल्याणपुर निवासी अर्चना सोनी पत्नी सुनील सोनी ने पास में अपने तालाब की सफाई कराते समय सारा पानी उसके खेत में पंपिंग सेट से भर दिया । प्रार्थी ने जब इसके लिए मना किया तो उन्होंने नुकसान हुई फसल का मुआवजा देने की बात कही। लेकिन काम हो जाने के बाद जब उसने उनसे अपनी नुकसान हुई फसल का मुआवजा मांगा तो वह देने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उसे गाली गलौज व देख लेने की धमकी भी दी । पीड़ित किसान ने बड्डूपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!