Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

लेखपालों का आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।सचिव एवं राहत आयुक्त राजस्व विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा प्रायोजित ‘‘प्रथम प्रत्योत्तरदाता  लेखपालों हेतु “आपदा प्रबन्धन क्षमता निर्माण‘‘ विषयक जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब लखनऊ एवं ज़िलाधिकारी महोदय के क्रम में ज़िला ग्राम्य विकास संस्थान बाराबंकी पर “प्रथम प्रत्योत्तर दाता” लेखपालों का आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्धन विषयक जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 4 से 6 फरवरी, 2021 तक किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के तहसीलों के 30 लेखपाल प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ संस्थान की जिला प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।शुभारम्भ सत्र में सत्र प्रभारी मनोज कुमार द्वारा प्रतिभागियों के परिचय पश्चात् आपदा के प्रकार बाढ़, भूकम्प, सूखा, शीतलहर, लू एवं आपदा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात् क्या करें व क्या न करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री आर एस गौतम फायर स्टेशन आॅफिसर द्वारा अग्नि प्रबन्धन में प्रतिभागियों को बचाव एवं जागरूकता हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उ0 प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के राष्ट्रीय प्रशिक्षक डा0 मजहर रशिदी ने प्रतिभागियों को राज्य में बाढ़ सम्बन्धी संवेदनशीलता क्षेत्र, बाढ़ से पूर्व दौरान एवं पश्चात् आपदा प्रबन्धन सम्बंधित मापदण्ड, बाढ़ मंे पूर्वानुमान में नई तकनीक का उपयोग एवं सूखा आदि के विषय पर प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस मंे लेखपालों को क्षेत्र भ्रमण हेतु राम सनेही घाट ले जा कर ग्रामीणों को आपदा की तैयारी हेतु ले जाया गया एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह द्वारा गतिविधि के माध्यम से जोखिम से बचाव हेतु लेखपालों को अवगत् कराया गया।
तृतीय दिवस में दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ के आपदा सेल से श्री कुमार दीपक द्वारा विभागों के समन्वय एवं से0नि0 संयुक्त निदेशक श्री शर्मा द्वारा पशु पालन विभाग से संबधित जानकारी दी। विभिन्न वार्ताकारों द्वारा आपदा विषयक के विभिन्न पहलुओं पर बल दिया गया। सत्र समापन के अवसर पर अपर पुलिस अधिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को कुशल आपदा प्रबन्धन की अपेक्षा जताई एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। सभी प्रतिभागियों को बैग, पेन, पैड, पेनड्राइव, बाॅटल, सैनिटाइजर, मास्क, भोजन, आवास इत्यादि की सुविधा दी गयी। संस्थान के पंकज सैनी व अन्य सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!