
फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर सेना व अन्य विभाग में नौकरी लगवाने वाले गिरोह का फरार चल रहा रू ० 20,000 / -का इनामी गिरफ्तार
रिपोर्ट शिवा वर्मा (सम्पादक)
जनपद आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनीराज जी . के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान चोरी , लूट , डकैती , अवैध शराब विक्री व परिवहन , निर्माण आदि अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कोविड -19 के सक्रमण से बचाव एवं शासनादेश द्वारा जारी किये गये लॉकडाउन का पूणतहः पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी श्री के.वेन्कट अशोक के निर्देशन में , क्षेत्राधिकारी पिनाहट के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिनाहट एवं स्वॉट प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गये । इसी क्रमानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में कोविड -19 के सक्रमण के बचाव व शासन द्वारा लगाये गये लॉक डाउन का पूर्णतः पालन कराने हेतु क्षेत्र में लगातार भ्रमण शील रहकर चैकिंग की जा रही थी । कि दौराने चैकिंग मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पिनाहट पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 30/2021 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी अभियोग में लगातार फरार चल रहा शातिर रू 0 20,000 / -का इनामी अभियुक्त साधु यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र एवरन सिंह निवासी किन्दरपुरा इटायली थाना बाह जनपद आगरा कहीं जाने की फिराक में गांव अर्जुनपुरा की पुलिया पर खड़ा है । यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किया जा सकता है । + पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही का विवरण : पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर शीघ्र पहुंचकर इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु योजना तैयार की गयी और तैयार की गयी योजना के अनुसार गठित पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दविश देकर इनामी शातिर अभियुक्त को दिनांक 09.05.2021 को ग्राम अर्जुनपुरा की पुलिया थाना क्षेत्र पिनाहट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । + गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण : 01. साधु यादव उर्फ दीपक यादव गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी व आपराधिक इतिहास : नोट : गिरफ्तार अभियुक्त बड़ा ही शातिर किस्म का अपराधी है , जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित / फर्जी दस्तावेज , अंकतालिका , मूलनिवास , सरकारी संस्थाओं के प्रवेश पत्र , आधार कार्ड , अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करके लोगों को भारतीय सैना व अन्य विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते हैं , जिनको आगरा पुलिस टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये दिनांक 21.03 . 2021 को दो अभियुक्तों मनोज कुमार पुत्र कल्यान सिंह निवासी ग्राम गुर्जा शिवलाल थाना पिढोरा जनपद आगरा व नीरज परिहार पुत्र इन्द्र सिंह निवासी नगला भरी थाना बसई अरेला जनपद आगरा । को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था , जिनके कब्जे से कूट रचित दस्तावेज , कूट रचित फर्जी अंक तालिका , कूट रचित मूल निवास पत्र , फर्जी प्रवेश पत्र , फर्जी आधार कार्ड , रजिस्टर , आदि सामान बरामद किया गया था । उक्त घटना के सम्बंध में थाना पिनाहट जनपद आगरा पर मु 0 अ 0 सं 0 30/2021 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी भा.द.वि. बनाम पांच अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था । पंजीकृत अभियोग में तीसरा अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र नामालूम निवासी ग्राम दण्डवार थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान को थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है ।
घटना में शेष दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे । अभियुक्त साधु यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र एवरन सिंह निवासी किन्दरपुरा इटायली थाना बाह जनपद आगरा की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा पूर्व में रू 0 20,000 / -का इनाम घोषित किया गया था , जिसको दिनांक 09.05.2021 को स्वॉट टीम व थाना पिनाहट पुलिस टीम की संयुक्त टीमों द्वारा ग्राम अर्जुनपुरा की पुलिया के पास थाना क्षेत्र पिनाहट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । शेष पांचवा अभियुक्त की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जायेगी । आपराधिक इतिहास अभियुक्त साधु यादव : 01. मु 0 अ 0 सं 0 30/2021 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी भा.द.वि. थाना पिनाहट जनपद आगरा । 02. मु अ 0 सं 0 547/2020 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी भा.द.वि. थाना ताजगंज जनपद आगरा । 03. मु 0 अ 0 सं 0 83/2020 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 01. निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद आगरा । 02. उ 0 नि 0 श्री अरूण भाटी चौकी प्रभारी भदरौली थाना पिनाहट जनपद आगरा । 03. उ 0 नि 0 श्री अजय कुमार प्रभारी स्वॉट टीम जनपद आगरा । 04. का 0 चौलेन्द्र शर्मा , का 0 मुकुल शर्मा , का 0 भानू प्रताप सिंह , कां 0 अजय कुमार , कां 0 शुभम सारस्वत स्वॉट टीम जनपद आगरा । 05. हे 0 का 0 आदेश त्रिपाठी , हे 0 का 0 प्रशान्त कुमार , हे 0 का 0 अरूण कुमार , हे 0 का 0 करनवीर सिंह , हे ० कां 0 दीपक कुमार , कां 0 अजीत कुमार , का 0 राजकुमार सर्विलांस टीम जनपद आगरा । 06. कां 0 पंकज यादव , का 0 अभिषेक कुमार , कां ० चालक साहव सिंह थाना पिनाहट जनपद आगरा । मीडिया सेल जनपद आगरा ।