Advertisement
अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन 

मासिक अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन 

 

रिपोर्ट शिवा वर्मा (सम्पादक)

 

पुलिस अधीक्षक खीरी , श्री विजय ढुल की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक खीरी , समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष , शाखा प्रभारियों एवं अभियोजन अधिकारीगण के साथ मासिक अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की गई । इस दौरान लंबित विवेचनाओं का गुण – दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने , महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने , शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने , गुंडा एक्ट , गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने , जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने , अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने , जमीनी विवादों के संबंध में सतर्कता रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने , अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट देने , आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने , पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत – हार को लेकर प्रत्याशियों , उनके समर्थकों एवं ग्रामीणों में उत्पन्न आपसी रंजीश की भावना के कारण होने वाली संभावित घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए शांति एंव कानून – व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी दिशा – निर्देश दिए गए । साथ ही आगामी ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया । वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन – प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन कराने एवं जनता का इसके प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए । साथ ही सैनिक सम्मेलन करके पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत / विभागियों समस्याओं की जानकारी की गई तथा संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को भी अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिसकर्मियों की मासिक गोष्ठी कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!