पार्टी नेताओं पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण,लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है ममता सरकारः कुमारी मोनी पान्डेय

सिद्धार्थनगर-ब्यूरो चीफ विजय पाल चतुर्वेदी
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय ने पं. बंगाल के डायमंड हार्बर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं भाजपा नेताओं के काफिले पर टीएमसी के गुंडों द्वारा किए गए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर हुए पथराव की यह घटना पश्चिम बंगाल सरकार के इशारे पर की गयी कायराना हरकत है। जिस प्रकार से ममता बनर्जी की जमीन खिसक रही है और टीएमसी का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है,इससे बौखलाकर ममता बनर्जी सरकार इस प्रकार की ओछी राजनीति कर रही है।
कुमारी मोनी पान्डेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित पार्टी के अन्य नेताओं के काफिले पर टीएमसी के गुंडों ने पत्थरबाजी की,जिसमें मुकुल राय और कैलाश विजयवर्गीय जी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव से बुरी तरह घबरा गई हैं। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि टीएमसी और ममता सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल तक जायेगी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को इसका कड़ा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कतई इस गलतफहमी में न रहें कि पं. बंगाल में इस प्रकार की गुंडागर्दी चल पाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यजनक हैं।
कुमारी मोनी पाण्डेय ने राष्ट्रीय नेताओं पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा और उनके गुंडों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है भारतवर्ष में अपनी बात को कहने का स्वतंत्र अधिकार लोकतंत्र में मानव व्यक्ति का है जब ममता बनर्जी की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और अन्य राष्ट्रीय नेता बंगाल की सड़कों पर निकले तो उन्होंने अपने समर्थकों द्वारा प्राणघातक हमला करा कर अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया है जब ममता को यह दिखने लगा कि वर्षों तक बंगाल में सरकार नहीं गुंडाराज है और वहां की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया तो राष्ट्रीय नेताओं पर प्राणघातक हमले करा दिए यह पहला नहीं ममता बनर्जी की सरकार में अनेकों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करा दी गई अब राष्ट्रीय नेताओं पर पर प्राणघातक हमले शुरू करा दिए यह तानाशाही अब चलने वाली नहीं है आगामी दिनों में जनता ने सत्ता परिवर्तन का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का निर्णय लेकर विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम पश्चिम बंगाल के कोने 2 में किया जाएगा