आंगनबाड़ी कार्यकर्ती क्रांति वर्मा विकासखंड हरख को कोरोना के विरुद्ध जंग में प्रशंसनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिकाओं के सम्मेलन जो इंदिरा प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित किया गया था मैं जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती क्रांति वर्मा विकासखंड हरख को कोरोना के विरुद्ध जंग में प्रशंसनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जनपद बाराबंकी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जनपद लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व साहित्य में उपस्थित रहे। इसी कार्यक्रम के तर्ज पर जनपद बाराबंकी के सभी विकास खंडों में आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सम्मेलन किया गया, जिसमें विकासखंड मसौली में मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में कोरोना के अंतर्गत कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। तहसील फतेहपुर में माननीय विधायक कुर्सी कीे अध्यक्षता में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के सम्मेलन में 400 से अधिक आंगनवाड़ी कार्य करती हैं एवं सहायक आए उपस्थित रहे। उक्त विशाल सम्मेलन में भी विकासखंड निन्दूरा, फतेहपुर, सूरतगंज की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार माननीय विधायक हैदरगढ़ के अध्यक्षता में विकासखंड हरख में सम्मेलन हुआ, जिसमें भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को पुरस्कृत किया गया माननीय विधायक रामनगर की अध्यक्षता में विकासखंड रामनगर में तथा माननीय विधायक सतीश शर्मा विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद की अध्यक्षता में बनीकोडर में भी सम्मेलन किया गया जिसमें कोरोना वारियर के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत व प्रशिक्षित किया गया। इसी तरह जनपद के सभी विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय वृद्धि किए जाने की घोषणा से खुश होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका करतल ध्वनि से स्वागत भी किया गया।