Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

फेसबुक लिंक नेशनल वाटर मिशन की लाईव को युवाओं, ग्रामीणों और पदाधिकारियों को गया दिखाया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी, 10 दिस0। फेसबुक लिंक नेशनल वाटर मिशन की लाईव को युवाओं, ग्रामीणों और पदाधिकारियों को दिखाया गया। बताते चलें कि ब्लाक की ग्राम पंचायत जसमंडा, भूहेरा,गनोरा, पलिया मसूदपुर के सफेदाबाद में नेशनल वाटर मिशन की देखने बाद बदलाव करती महिलाओं को देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या ने की और इसी ब्लाक की ग्राम पंचायत गनौरा में आंगनवाड़ी कार्यकत्री आयशा बानो के सहयोग में प्राथमिक   विद्यालय के आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्रीन विलेज क्लीन विलेज के तहत और महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती पर स्वछता जागरूकता एवं संविधान दिवस के अवसर पर जल संचयन पर गोष्ठी और (हैंडवाश) हाथ धुलाई और संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नजमी सिद्दीकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे। इसी क्रम में आंगनवाड़ी सहायिका रेखा देवी ने लोगों को हाथ धोने के तरीकों से रूबरू करवाती दिखी। युवती मंडल सचिव दीपिका जायसवाल भी मौजूद रही और उन्होंने जल के सदुपयोग को बताया और ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम प्रभारी नेहा मौर्या ने आये हुए मण्डल पदाधिकारियों, अतिथियों और ग्रामीणों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर दीपिका, नेहा, आयशा, रेखा, किरन, सरिता, सादिया, गिरजेश, सुधा, दो दर्जन से अधिक राहगीरों को लाईव दिखाया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!