Advertisement
मैनपुरी

पलिस द्वारा 01 शातिर सट्टा माफिया मय 01 अदद तमन्चा व 01 जिन्दा कारतस मय सट्टा पर्ची व 4660 रूपये सहित गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद मैनपुरी थाना घिरोर पलिस द्वारा 01 शातिर सट्टा माफिया मय 01 अदद तमन्चा व 01 जिन्दा कारतस मय सट्टा पर्ची व 4660 रूपये सहित गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्धारा आदेश व निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी कुरवाली के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 09/04/021 को प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह मय उ 0 नि 0 सुधीर कुमार मय हमराहीयान SI श्री शिवमंत सिंह व का 0 1123 रवि कुमार व का 0 877 ब्रजवीर सिंह व का 0 434 अमित कुमार तालान व का 0 544 अनित कुमार मय प्राइवेट वाहन के वास्ते शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम विवेचना जाँच एहकामात एंव पंचायत चुनाव क्षेत्र आचार संहिता एव कोविड 19 महामारी इलाका क्षेत्र में मामूर था हम लोग ग्राम नगला गुढी की तरफ से कस्वा घिरोर की तरफ आचार संहिता का पालन एव कोविड 19 का पालन करने हेतु जनता को समझाते हुए खारिजा वम्वा पर पहुचा तो मुखविर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नहर कोठी से नगला फत्ते की तरफ जाने वाली सडक नहर कोठी के सामने सीढियो के ऊपर खाली जगह पर सट्टे की खाई वाडी कर रहा है । अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है इसके वाद मुझ उ नि 0 द्वारा मय महराहीयान कर्म गणो को खारिजा वम्वा से वापस चलकर पुलिस चौकी के पास आये वही पर वाहनो को खडा कर दिया गया और मुखिवर खास को साथ लेकर मय हमराहीयान कर्मण्गणो को मुखविर के वताये अनुसार साथ में चले और नहर पुल के पास से खोखा की आड से खडे होकर मुखविर ने इशारा करके कि जो व्यक्ति नहर कोठी के सामने वनी सीढियो के पास खडा है यही व्यक्ति है एक व्यक्ति आया तो खडे हुए व्यक्ति द्वारा जोर से आवाज लगाई और वोला गया कि दस लगाओ नव्वे पाओ दिल्ली का सट्टा है । पास पहुचे व्यक्ति ने अपनी जेब से कुछ हाथ द्वारा निकाल दिया और नोट कराकर चलने लगा तब मुझ पुलिस वालो को पूरा यकीन हो गया कि खडा वह व्यक्ति सट्टे की खाई वाडी कर रहा है । इसके बाद हम पुलिस ने आपस में राय मशविरा करके खडे हुए व्यक्ति को एक वारगी दविश देकर मौके पर नहर कोठी के पास सीढियो पर ही मौके पर समय 01.40 वजे पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अली अख्तर पुत्र फारुख खाँ निवासी फर्रास मुहल्ला कस्वा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उम्र 54 वर्ष तथा जामा तलाशी में पहने पैंट की दाहिनी तरफ फेंट में कमर में एक अदद तमंचा 315 बोर खुरसा हुआ वरामद हुआ तथा पेंन्ट की वायी जेव से 01 अदद कारतूस 315 वोर जिन्दा उसकी पेदी पर वालो को यकीन हो गया कि खडा वह व्यक्ति सट्टे की खाई वाडी कर रहा है । इसके वाद हम पुलिस ने आपस में राय मशविरा करके खडे हुए व्यक्ति को एक वारगी दविश देकर मौके पर नहर कोठी के पास सीढियो पर ही मौके पर समय 01.40 बजे पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम अली अख्तर पुत्र फारुख खाँ निवासी फर्रास मुहल्ला कस्वा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उम्र 54 वर्ष तथा जामा तलाशी में पहने पैंट की दाहिनी तरफ फेंट में कमर में एक अदद तमंचा 315 बोर खुरसा हुआ वरामद हुआ तथा पेंन्ट की वायी जेव से 01 अदद कारतूस 315 वोर जिन्दा उसकी पेदी पर अग्रेजी में SMM – KF अंकित है तथा दाहिने हाथ में एक अदद पेन डाट वाली नीली जिस पर अग्रेजी में MANTEX लिखा है एंव ऊपरी शर्ट की जेब से 05 अदद पर्टी सट्टा वरामद हुए वरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग निम्न पंजीकृत कराये गये । 1.मु.अ.स .126 / 2021 धारा 3/25 ए एक्ट थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 2.मु.अ.स .127 / 2021 धारा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पते 1. अली अख्तर पुत्र फारुख खाँ निवासी फर्रास मुहल्ला कस्वा व थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उम्र 54 वर्ष अभियुक्तगणो के कब्जे बरामदगी का विवरण 1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 वोर 2-05 सटाटा पर्ची 4660 रूपये मय एक अदद न अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास 1.1.मु.अ.स .126 / 2021 धारा 3/25 ए एक्ट थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 2.मु.अ.स .127 / 2021 धारा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 3 – मुअ 0 स 0 11/21 धारा 13 जी एक्ट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1.एसएचओ श्री पहलवान सिंह थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 2. उ.नि.श्री सुधीर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 3 – उ 0 नि 0 शिवमन्त सिंह थाना घिरोर मैनपुरी 4.का 0 877 ब्रजवीर सिंह थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 5.का 0 544 अनित कुमार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 6.का 0 434 अमित कुमार थाना घिरोर जनपद मैनपुरी । 7 – का 0 1123 रवी कुमार खाना घिरोर मैनपुरी

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!