Advertisement
मैनपुरी

सरकार को कोरोना मरीज जाँच प्रक्रिया तेज करने की जरूरत – नरेंद्र सिंह यादव

रिपोर्ट हिमांशु यादव मैनपुरी

जनपद मैनपुरी भारत मे तमाम दबे ,कुचले और आम आदमी की समस्याओं को “जन समस्या मेला शिविर” लगाकर सरकार व मुख्यमंत्री तक पहुँचा ने का विशाल जन शिकायत याचिकाओं को मूल आधार बनाकर कार्य करने बाली संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश में कोरोना संकट गंभीर हालातों की तरफ बढ़ रहा है।कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है।अभी ये कहना कि भारत कोरोना से बचने में काफी हद तक सफल रहा है ,जल्दबाजी होगी । सरकार को प्रति दस लाख जाँच की संख्या बढ़ाकर ,जाँच प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। प्रवासियों को घर पहुँचा ने के लिए रेल और बस सेवा बहाल करना तक तो ठीक था।लेकिन देश में जब तक कोरोना मरीजों की संख्या खत्म ना हो तब तक आर्थिक गतिविधियों में छूट देने से कोरोना संकट खतरनाक मोड़ पर पहुँच जाएगा।और अगर ऐसा हुआ तो कोरोना मरीजों को संभालना देश के स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल होगा। क्योंकि आबादी के हिसाब से हमारी स्वास्थ्य सेवायें पर्याप्त नहीं है।आज कोरोना महामारी के सामने विश्व के अमेरिका जैसे विकसित देश ने घुटने टेक दिए है। हमारी स्वास्थ्य सेवायें तो बहुत लचर हैं। सरकार से हमारी अपील कि है देश में दिहाडी मजदूरों और गरीबों को कुछ दिन सरकारी सहायता से खाने पीने का बंदोबस्त कराये और आर्थिक गतिविधियों पर बंदी रखे, क्योंकि आर्थिक गतिविधियां में छूट से कारखानों या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्य गरीब ही करेगा और ऐसे में सोसिल डिस्टेंसिग बरकरार रखना मुश्किल होगा ,जिससे फिर गरीब ही मरेगा ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!