Advertisement
रायबरेली

थाना लालगंज अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद रायबरेली थाना लालगंज अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक दिनांक 10 अप्रैल 2021 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह ग्राम दीपेमऊ थाना लालगंज रायबरेली को 01 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के बाल्हेश्वर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -119 / 2021 धारा -3 / 25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । नाम पता अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह ग्राम दीपेमऊ थाना लालगंज रायबरेली । अपराधिक इतिहास 1. मुअसं . – 077 / 13 धारा -394,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली । 2. मुअसं . – 134 / 13 धारा -392,411 भादवि थाना लालगंज रायबरेली । 3. मुअसं . – 502 / 15 धारा -3 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना लालगंज रायबरेली । 4. मुअसं . – 545 / 15 धारा -3 / 4 गुण्डा अधिनियम थाना लालगंज रायबरेली । 5. मुअसं . – 397 / 20 धारा -506,427 भादवि थाना लालगंज रायबरेली । 6. एनसीआर 70/21 धारा -323,504 भादवि थाना लालगंज रायबरेली । 7. एनसीआर 72/21 धारा -323,504 भादवि थाना लालगंजरायबरेली । 8. मुअसं . – 119 / 21 धारा -3 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना लालगंज रायबरेली । 9. मुअसं . – 65 / 0021 धारा -110 जी सीआरपीसी थाना लालगंज रायबरेली । बरामदगी 01 अदद तमन्चा व 02 अदद कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. उप निरीक्षक श्री दीपक सिंह पटेल थाना लालगंज रायबरेली । 2. आरक्षी श्री शैलन्द्र यादव लालगंज रायबरेली । 3. आरक्षी श्री अनूप यादव थाना लालगंज रायबरेली । पुलिस महिला विधेटेग मुक्तिा की लालगंज – रायबरेली

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!