तीन अदद देशी तमंचा निर्मित व 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा व शस्त्र बनाने के सामान बरामद

बलरामपुर बार्डर पर शस्त्र फैक्टरी का खुलासा सिद्धार्थनगर- ब्यूरो चीफ (विजय पाल चतुर्वेदी)
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मयाराम वर्मा के कुशल प्रवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रात्रिगस्त में मौजूद थे कि बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की परसोहन से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर परसोहन नदी के किनारे बबूल की घनी बगिया के बीच में एकडंगा गांव के पास एक व्यक्ति शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा है कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक जय प्रकाश तिवारी,उप निरीक्षक रमाकान्त सरोज,हे0का शोभानाथ यादव,का0पप्पू गुप्ता,का0पवन पवन कुमार यादव,का0 गजानन्द पान्डेय हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर अभियुक्त समसुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला साकिन छेगड़िहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को समय 23.45 बजे दिनांक 03.11.2020 को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अदद देशी तमंचा 12 बोर,11अदद अर्ध निर्मित तमंचा,एक अदद छीनी,एक अदद हथौड़ी, स्प्रिंग छोडा बड़ा-15 अदद रिंच छोटा 2 अदद,बड़ा एक अदद,रिपीट-19 अदद,नट बोल्ट 6 अदद,लोहे के टुकड़े 3 अदद, लोहे की आरी ब्लेड लगा एक अदद, ब्लेड आरी लोहा 3 अदद, एक अदद लोहे की सड़सी,एक अदद पेचकस,एक अदद भट्ठी लोहे की धौकनी,एक अदद लोहे का ठीहा,कोयला 1.5 किलो एक पैकेट मोमबत्ती,एक अदद अधजली मोमबत्ती ,एक अदद माचिस डिब्बी अभियुक्त के पास से बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/2020 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया