Advertisement
बाराबंकी

वेटेरन्स इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश सूबेदार मेजर जयप्रकाश मिश्र ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को लिखा पत्र

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी, 29 मई 2020। वेटेरन्स इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश सूबेदार मेजर जयप्रकाश मिश्र ने माननीय योगी आदित्यनाथ जी को डी.वी.वी.एन.एल. सुरक्षा एवं तकनीकी सेवाओं में संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिकों की संख्या में कटौती किए जाने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार एवं यथास्थिति बनाए रखने हेतु निवेदन करते हुए पत्र लिखा। बताते चलें कि मिश्रा जी ने इस कोरोना वायरस जैसे महामारी में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व व समस्त उत्तर प्रदेश प्रशासन को हार्दिक बधाई व धन्यवाद प्रेषित करते हुए यह अवगत कराया कि डी.वी.वी.एन.एल. उपक्रम में अनुबंधित संविदा के अनुसार पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की गई थी, अपितु डी.वी.वी.एन.एल. प्रबंधन ने वर्ष 2020-21 में पूर्व सैनिकों के लिए प्राप्त स्वीकृति पदों में से लगभग 500 पदों पर पूर्व सैनिकों की कटौती की जा चुकी है, जबकि पूर्व सैनिक इन सभी पदों पर अति कुशलता तथा पूर्व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जिसकी समय-समय पर अन्य अधिकारियों द्वारा सराहना भी की गई है। इन परिस्थितियों में इन पदों पर पूर्व सैनिकों की संख्या में कटौती और इन पदों का दायित्व निजी संस्थानों को तथा अन्य व्यक्तियों को देना सर्वथा उचित प्रतीत नहीं होता है, अर्थात मिश्रा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि इस पूर्व प्रक्रिया पर पुनर्विचार करते हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु भी कार्यरत पूर्व सैनिकों की संख्या यथावत रखी जाए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!